India VS West Indies 1st Test: Prithvi Shaw is very close to Sachin Tendulakr. October 3, 2018 is going to be a big day for young Prithvi Shaw. On Wednesday, the team management all but confirmed that Shaw will open the batting when they named a 12-man shortlist for the first Test against West Indies starting in Rajkot.
इस मामले में पृथ्वी शॉ है सचिन तेंदुलकर के बहुत करीब | 18 साल के पृथ्वी शॉ भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 293वें खिलाड़ी बन गए हैं | सचिन तेंदुलकर ने खुद भी पृथ्वी को भविष्य का स्टार करार दे दिया था। आइए जानते हैं कुछ समानताएं और एक रिकॉर्ड जो पृथ्वी बना रहे हैं।
#IndiaVSWestIndies #PrithviShaw #SachinTendulakr